धमतरी / जनवरी 2022/ कोविड-19 के संक्रमण को निष्प्रभावी बनाने शासन के निर्देशानुसार बूस्टर (प्रीकॉशन) डोज लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे के मार्गदर्शन में जिले में 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा है। आज कलेक्टोरेट सहित कम्पोजिट भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ 117 पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाया गया। यह डोज उन्हीं को लगाया जा रहा है जिन्होंने द्वितीय डोज का टीका कम से कम 39 सप्ताह पूर्व लगवा लिया है। इस अवसर पर शहरी प्रबंधक श्री अनुराग गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग का दल और टीकाकरण दल मौजूद रहे।
