विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10 जनवरी 2022 / जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए जिले का आरक्षण रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में आज से विभिन्न विभागों के ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने कोरोना का दूसरा डोज लगवाकर 9 महीने (39 सप्ताह) पूर्ण कर लिए हैं उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए व्यवस्थित रूप से कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार दिव्यांग लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे पात्र दिव्यांग नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जा सके।
बैठक में कलेक्टर द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को विगत कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए संबंधित विभाग द्वारा क्रय किए गए और विभिन्न दानदाताओं द्वारा प्राप्त सामग्रियों और उपकरणों के स्टॉक की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के कार्यों की जानकारी ली तथा व्यवस्थित रूप से धान खरीदी कार्य किए जाने कहा। बैठक में उनके द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कोरोना टीकाकरण के कार्यों की जानकारी, फौती नामांतरण, बंटवारा, मातृत्व भत्ता पेंशन, जन्म एवं मृत्यु पंजीयन, जल जीवन मिशन , राशन कार्ड के नये आवेदन, पेंशन के नए नाम जोड़े जाने के प्राप्त आवेदन, नरवा के कार्य, पैरा कलेक्शन, गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट, धन्वंतरी योजना इत्यादि कार्यों की जानकारी ली। उनके द्वारा पीएमओ पोर्टल, मुख्यमंत्री जन शिकायत, कलेक्टर जन चौपाल के अंतर्गत विभिन्न विभागों में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली गई तथा लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर द्वारा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का, परियोजना निदेशक श्री आर. के. खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही सुश्री हितेश्वरी बाघे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।