धमतरी / जनवरी 2022/ आज कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने एडीबी द्वारा बनाई जा रही दो सड़कों का निरीक्षण किया। इसमें कुरूद से मगरलोड तथा मगरलोड से पाहंदा तक निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। गौरतलब है कि पहली कुरूद-मेघा-मगरलोड से पांडुका तक बनाई जा रही सड़क, जिसकी लंबाई 31.88 किलोमीटर और दूसरी बुड़ेनी-नयापारा-परसवानी-मगरलोड से भोयना तक बनाई जा रही सड़क, जिसकी लंबाई 66.72 किलोमीटर है। उन्होंने इस मौके पर ठेकेदार को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने मगरलोड स्थित धान उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आज की तिथि में 65 किसानों के टोकन काटे गए थे, जिनसे चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहां पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता थी और साथ ही धान खरीदी व्यवस्थित तरीके से की जा रही थी। ज्ञात हो कि इस खरीदी केन्द्र में 1683 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 1287 किसानों ने अब तक समिति में 3820.56 मीट्रिक टन धान बेचा है। कलेक्टर ने इस मौके पर आगामी 08 जनवरी से 13 जनवरी तक आकस्मिक वर्षा होने की संभावना के मद्देनजर सभी समितियों को उपार्जित धान के सुरक्षित रख-रखाव के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्री डी.सी. बंजारे भी उपस्थित रहे।