छत्तीसगढ़

स्वर्गीय कृष्णा लाल जायसवाल के नाम से जाना जाएगा मिशन रोड स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल राज्य शासन ने नाम परिवर्तन के संबंध में जारी किए आदेश

कोरबा / जनवरी 2022/कोरबा शहर के मिशन रोड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम से जाना जाएगा। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। शासन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा टीडब्ल्यूडी का नामकरण स्व. कृष्णा लाल जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा टीडब्ल्यूडी के नाम से किया गया है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने स्कूल का नाम स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम पर करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्कूल के नाम परिवर्तन पर सहमति जताते हुए स्कूल का नामकरण स्व. कृष्णा लाल जायसवाल के नाम पर कर दिया है। स्व. कृष्णा लाल जायसवाल पूर्व में शिक्षक और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पद पर रहकर कोरबा जिले में जनसेवा के लिए समर्पित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *