छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा, धीमी गति से हो रहे कार्याे पर लगायी कड़ी फटकार हाउसिंग बोर्ड के एई एवं आरईएस के ईई को नोटिस जारी

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्याे की धीमी गति से हो रहे कार्याे पर कड़ी नाराजगी जतायी। साथ ही बैठक में हाउसिंग बोर्ड के सहायक अभियंता जी के नंदे को अनुउपस्थित होने एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मुख्य कार्यपालन अभियंता एंथोनी तिर्की के द्वारा निर्माण कार्याे में लापरवाही एवं धीमी गति से काम करने के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के विभिन्न प्राधिकरणों के स्वीकृत हुए कार्याे,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, जिसमें विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवनों, हॉस्टल, एवं अन्य निर्माण कार्यों, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी का भवनों, शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा मिशन के तहत अतिरिक्त कमरों का निर्माण, के साथ पंचायत,लोक निर्माण विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के कार्याे की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्याे में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखे। जो भी कार्य पूरे हो चुके है उनका सीसी जारी कर सम्बंधित निर्माण एजेंसी को भेजकर जमा कर दे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की भी उपस्थित थे। बैठक में सभी जनपद सीईओ, सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. धु्रव, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, सहायक आयुक्त बेनर्जी, लोक निर्माण विभाग ईई वर्मा, योजना एवं सांख्यिकी विभाग सहायक संचालक सुमीत मेरावी सहित सभी अन्य सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *