बीजापुर दिसम्बर 2021- महिला एंव बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एंव सहायिका के रिक्त पदो ंके लिए आवेदन पत्र 6 जनवरी 2022 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बीजापुर पते पर व्यक्तिगत रुप से या पंजीकृत डाक से आवेदन भेजे जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। लिपीकीय त्रुटि होने के कारण संशोधित रिक्त पदों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए बीजापुर शांति नगर-2 में 1 पद रिक्त है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र पोंजेर, कुवेम, हीरोलीपारा गमपुर, बोडला पुसनार, पेदाजोजेर नदीपारा में एक-एक पद रिक्त है।
आंगनबाड़ी सहायिका हेतु कांदुलनार जब्बेपारा, मनकेली नयापारा, चेरपाल बडेपारा, कचिलवार तेलमपारा, कचिलवार स्कूलपारा, कुवेम , कर्रेपारा गमपुर, मुच्चा गमपुर, हिरोली गमपुर, नेन्ड्रा, बोडला पुसनार, तोडका, पिडिया लेकामपारा एवं चोखनपाल पटेलपारा में एक-एक पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। जिसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष निर्धारित है। आंगनबाड़ी कार्यकता/ सहायिका भर्ती नियम 2008 के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम/राजस्व ग्राम की स्थायी निवासी हो, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण एंव आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना जरुरी है। शहरी, ग्रामीण आदिवासी परियोजना में आवेदिका नही मिलने पर शैक्षणिक योग्यता को शिथिल करने हेतु विचार किया जाएगा। भर्ती संबंधित अन्य जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं।