रायपुर / दिसम्बर 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने निजी अस्पताल संचालकों एवं डॉक्टरों की बैठक आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में ली। उन्होंने कोविड़ संक्रमण को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध बिस्तरों तथा उपकरणों आदि संख्या की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने कोरोना के संक्रमण तथा ओमिक्राॅन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इससे बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में निजी हॉस्पिटल संचालकों से जानकारी अद्यतन के निर्देंश दिए थे। बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने तथा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।