छत्तीसगढ़

कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा

जगदलपुर, दिसम्बर 2021/ संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की परिक्षेत्र विकास निधि मद अन्तर्गत स्वीकत कार्यो एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की हाई पावर कमेटी से अनुमोदित कार्ययोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग ने बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल, कोण्डागांव कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा, बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, सुकमा के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यो की लंबित कार्यो की भौतिक, वित्तीय प्रगति की समीक्षा कर पूर्ण कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने मद से स्वीकृत निर्माण कार्य स्थल पर साइन बोर्ड के माध्यम से जानकारी देने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा एनएमडीसी को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जिलों से दी जा रही प्रस्ताव की जानकारी जल्द बनाकर देने तथा उसकी एक प्रति कमिश्नर कार्यालय को देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला में चल रहे निर्माण कार्यो को नोडल अधिकारी और एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ तिथि निर्धारित कर कार्य प्रगति का मौका निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *