छत्तीसगढ़

कोटतरा में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021- जिले के सभी विकासखण्डों के हाट-बाजारों में राज्य सरकार के विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है, इसी कड़ी में आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम कोटतरा के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट, ऐतिहासिक जीत को सलाम एवं आदिवासी हित सबसे आगे से संबंधित पाकेट बुक का निःशुल्क वितरण किया गया।छायाचित्र प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, राम वन गमन पथ, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, नई प्रशासनिक इकाइयों की शुरुआत, जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही वनोपज खरीदी इत्यादि योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शन को चारामा के रवि साहू, टिकमचन्द्र साहू, दिलीप सोनकर, भेजा के प्रभुराम नरेटी, गोटीटोला के विजय कुमार मण्डावी, तुलसिंग वट्टी, लतेलराम भुआर्य, बागडोंगरी के रामसिंह चक्रधारी, चन्द्रभान मण्डावी, धनेश्वरी निषाद, अंकुश साहू, हेमलाल, कोकानपुर के दीपकुमार सिन्हा, हरनपुरी के फुलचन्द कोर्राम, कोटतरा के भरतराम यादव, हिंगनझार के गगनसिन्हा, रायजी चक्रधारी, मालती कुंजाम, सुरेखा कुंजाम, केशव मदमाकर और पुरी के मुकेश कुमार मण्डावी ने अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *