जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ राज्य सरकार के तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के बम्हनीडीह विकासखंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। विकास कार्यों, जनहितकारी नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिक जनमन और विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट और पुस्तिका का वितरण किया गया। बम्हनीडीह सहित समीप के गांव से आए लोगों ने फोटो प्रदर्शनी और योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया। अवलोकन करने आये लोगों ने रोका-छेका अभियान और जल जीवन मिशन की विशेष सराहना की। बम्हनीडीह सहित अन्य गांवों से आये सर्वश्री कौशल प्रसाद साहू, छविराम कश्यप, अविनाश कुमार पांडे, परमेश्वर जायसवाल, उत्तरा कश्यप, जवाहरलाल, दिनेश कुमार यादव, राजकुमार पटेल, उत्तम कुमार चंद्रा, तरुण रत्नाकर, उमेंद्र बाई, नंदलाल यादव, प्रदीप बंजारे, परमेश कुमार, हीरा लाल साहू, छोटे लाल देवांगन, बद्री नारायण कवंर, नंदनी पांडे, कमल किशोर यादव सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।
