राजनांदगांव दिसम्बर 2021। शासन के तीन वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए आज खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मुढ़ीपार के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम मुढ़ीपार के ग्रामवासी शासन की योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त करने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। हाट बाजार आए अन्य ग्राम के लोगों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।
फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्राम मुढ़ीपार निवासी श्री बलवीर सिंह ने कहा कि वे एक भूमिहीन किसान है। हाट बाजार में लगाई जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में आने के बाद विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी मिली। फोटो प्रदर्शनी में उन्होंने शासन की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को देखा और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस योजना के अतंर्गत पंजीयन कराया हूं। योजना के तहत 6 हजार रूपए की राशि प्रतिवर्ष मिलेगी। शासन की इस योजना से भूमिहीन किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। मुढ़ीपार निवासी 75 वर्षीय श्रीमती रामवती बाई ने बताया कि पहले घर का बिजली बिल अधिक आता था। लेकिन शासन की बिजली बिल हाफ योजना लागू होने से आर्थिक भार से राहत मिली है। इसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुढ़ीपर निवासी श्री कोमल चंद जैन ने बताया कि शासन की योजनाओं से सभी वर्ग के किसानों को लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किसान और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिल रही है। साथ ही गोधन न्याय योजना के अतंर्गत 2 रूपए प्रति किलो में गोबर की खरीदी से किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग मिल रहा है। शासन द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर जैविक खेती को बढ़ावा देना सराहनी कार्य है। फोटो प्रदर्शनी में मुढ़ीपार के निवासी श्री अरविंद कोसरे, श्रीमती रामवती बाई, ग्राम टेकापार निवासी श्रीमती चंदाबाई, श्री रामलाल वर्मा, श्री राकेश वर्मा, श्री जयराम मंडावी, श्री रोहित कुमार वर्मा एवं टिंगामाली निवासी श्री मदनलाल सहित अन्य ग्रामवासियों ने शासन की योजनाओं की जानकारी ली।
