छत्तीसगढ़

युवाओं की तरक्की में हर कदम पर मिलेगा सरकार का साथ: मंत्री श्री कवासी लखमा युवा उत्सव के समापन समारोह में बढ़ाया युवाओं का उत्साह

जगदलपुर, दिसम्बर 2021/ उद्योग तथा वाणिज्य मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित युवा उत्सव में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं की तरक्की में हर कदम पर साथ है।
मंत्री श्री लखमा ने कहा कि बस्तर पर प्रकृति की विशेष कृपा है। अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य के अलावा टीन, कोरंडम, लोहा जैसे खनिजों के साथ ही वनोपजों से भी भरपूर है। साथ ही यह अपनी अद्वितीय संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। बस्तर के युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। बस्तर की नैना धाकड़ ने माउण्ट एवरेस्ट फतह कर क्षेत्र का नाम रोशन किया, वहीं सुकमा जैसे वनांचल का बालक सहदेव दिरदो आज सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। सहदेव आज दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि आज के दौर में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व है। इन क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले सभी क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं। निश्चित तौर पर किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए परिश्रम की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ सुंदर प्रस्तुति दी है तथा उनका सौभाग्य है कि आज वे इस कार्यक्रम में शामिल हो पाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम के प्रति उनके मन में अत्यधिक उत्साह था, जिसके कारण आज वे कोंटा नगर पंचायत में हो रही मतगणना को भी दरकिनार कर यहां पहुंचे।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि यहां 37 विधाओं मंे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनके विजेताओं को 12 और 13 जनवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यहां सफलता प्राप्त नहीं करने वाले युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए और जिस कमी के कारण सफलता नहीं मिली, उसे दूर करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए संकल्प लेने की अपील की।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, कलेक्टर श्री रजत बंसल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री आरएस नेताम सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख एवं युवा उत्सव में शामिल प्रतिभागी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *