मुंगेली / दिसम्बर 2021// बाबा गुरूघासी दास की जयंती 18 दिसम्बर को जिले के ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) में गुरू पर्व मेला का आायोजन किया जा रहा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला ने आज ग्राम मोतिमपुर (अमरटापू धाम) पहुॅचकर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि इस मेले में बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते है। उन्होने कहा कि मेला आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होने बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात, पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री नवीन भगत सहित विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे।
