बीजापुर / नवंबर 2021- मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं को नोडल एवं जोनल अधिकारियों के माध्यम से सतत् निगरानी रखने के निर्देश देते हुए उपार्जन केंद्रों में बारदाना के उपलब्धताए टोकन व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में कोविड.19 के टेस्टिंगए टीकाकरण और जागरूकता अभियान करने कहा। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में कोरोना वायरस के संभावित तीसरे लहर की आवश्यक तैयारी व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिले में विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी देने के निर्देश दिए। जिले में टीकाकरण में तेजी लाने विशेष पहल करने को कहा।इसके अलावा राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता और युवा महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा किए। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरके सिंह खाद्य अधिकारी श्री बीएल पद्माकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
