छत्तीसगढ़

मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा: पांच हजार 250 परीक्षार्थी हुए शामिल

कोरबा, नवम्बर 2021/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आज कोरबा जिले में 14 परीक्षा केन्द्रों पर पांच हजार 250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की गई।
इस परीक्षा में जिले के 14 केन्द्रों पर छह हजार 330 परीक्षार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की गई थीं। आज केवल पांच हजार 250 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए। एक हजार 080 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र आईटी कॉलेज में 509, निर्मला सकूल में 262, पीजी कॉलेज 419 न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल 425, पीडब्ल्यूडी स्कूल रामपुर में 254 और मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में 307 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार डीएव्ही पब्लिक स्कूल सुभाष ब्लॉक में 207, साडा कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय में 326, अग्रसेन महाविद्यालय में 592, मिशन रोड स्कूल में 416, ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय में 391, गायत्री उच्च. माध्य. विद्यालय में 253, कमला नेहरू कॉलेज में 593 और सरस्वती स्कूल सीतामणि में 296 विद्यार्थियों ने मण्डी निरीक्षक और उप निरीक्षक बनने परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *