बिलासपुर , नवम्बर 2021। 1 नवम्बर 2021 से प्रारंभ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फार्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने वाले नये मतदाताओं के लिए लकी ड्रा निकाला जाएगा। लकी ड्रा नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन नंबर को आधार मानकर निकाला जाएगा। लकी ड्रा राज्य स्तर पर निकाला जाएगा। प्रत्येक जिले से एक नए मतदाता का लकी ड्रा में चयन किया जाएगा तथा चयनित मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।
क्रमांक 1282/रचना