जगदलपुर, 25 नवंबर 2021/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में 30 नवम्बर को प्रातः 11 से 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आवेदकों को अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य एवं वेतन योग्यतानुसार है।
निजी क्षेत्र के नियोजक सिनोस ग्रील, जगदलपुर की 07 रिक्तियां (वेटर, सेफ, हेल्पर) होटल रेखा, जगदलपुर की 4 रिक्तियां (वेटर, केवल महिला) चांडक स्टोर्स जगदलपुर की 10 रिक्तियां (सेल्स मेन-गल्र्स) है। इच्छुक आवेदन प्रातः 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जगदलपुर होगा। कैम्प में कोविड-19 नियमों का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।