छत्तीसगढ़

नगरपालिका आम-उप निर्वाचन 2021

उत्तर बस्तर कांकेर , नवम्बर 2021-नगरपालिकाओं का आम-उप निर्वाचन 2021 के तहत् जिले के नगर पंचायत नरहरपुर में आम चुनाव और नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में उप चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर और सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु लगाई गई है। नगर पंचायत नरहरपुर के लिए नायब तहसीलदार सरोना नीरज बंजारे को सेक्टर मजिस्ट्रेट, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नरहरपुर के डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 07, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 09, डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 11, सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 06, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 10, ईमलीपारा वार्ड क्रमांक 04 और भजनाहालारी वार्ड क्रमांक 01 के लिए खनिज अधिकारी कांकेर प्रमोद नायक को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मंडीपारा वार्ड क्रमांक 12, पंडित दीनदयाल वार्ड क्रमांक 02, भगतसिंह वार्ड क्रमांक 05, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 08, शहीद गैंदसिंह वार्ड क्रमांक 13, अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड क्रमांक 14, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 03 तथा इन्दरू केंवट वार्ड क्रमांक 15 के लिए सहायक खाद्य अधिकारी कांकेर तुलसीराम ठाकुर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 09 के उप चुनाव हेतु नायब तहसीलदार भानुप्रतापपुर मोहित कुमार साहू को सेक्टर मजिस्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर के डॉ. अखिलेश धु्रव को मेडिकल ऑफिसर और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कांकेर के कार्यपालन अभियंता पी.एस. सुधाकर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *