छत्तीसगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बस्तर जिले में कुल 1567 विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

जगदलपुर, नवंबर 2021/ देश के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान संचालित किए जाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती सुमन एक्का के मार्गदर्शन में बस्तर जिले में कुल 1567 विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1567 विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्तर के सचिव गीता बृज ने बताया कि 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक के कुल 44 दिनों के अवधि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित टीमों के पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा जिले में विधिक शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक न्याय पहुंचाने के उद्देश्य से बस्तर जिले के सभी सातों तहसीलों के विभिन्न ग्रामों में प्रतिदिन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें विधिक सेवाओं योजनाओं, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य कानूनी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उन्हें नालसा की टोल फ्री नंबर 15100 एवं नालसा लीगल सर्विसेस एप्प के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अभियान के दौरान जगदलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय जेल, शैक्षणिक संस्थानों, हाट बाजारों, न्यायालय परिसर, वैक्सीनेशन सेंटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि प्रमुख स्थानों पर कुल 151 विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *