प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति करवा सकते हैं पंजीयन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया जायेगा सम्मानित
नारायणपुर, नवम्बर, 2021
नारायणपुर जिला मुख्यालय के बांस शिल्प में पहली बार आयोजित अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में प्रतिदिन संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। इसी कड़ी में आगामी 19 नवम्बर को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरागांधी की जयन्ती के अवसर पर बांस शिल्प में बच्चों के फैंसी ड्रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, सीनियर एवं जूनियर वर्ग, घरेलू महिलाओं का रैंपवॉक आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पंखुड़ी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती खुशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयन्ती के अवसर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में लगे स्टॉल में करवा सकते है। 19 नवम्बर को बच्चों, महिलाओं एवं जिले की 3 ऐसी महिलाओं जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्श किया हो, उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया जायेगा। बांस शिल्प में पहली बार आयोजित अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव में दर्शकों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें जिले के कलाकरों के अलावा राजधानी रायपुर एवं जगदलपुर के भी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश, महाराश्ट्र, गुजरात, बिहार सहित प्रदेश के जांजगीर चांपा, रायपुर, कोण्डागांव और नारायणपुर के कलाकारों ने हस्त निर्मित सामानों के स्टॉल लगाये हैं। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अपनी परिवार के साथ इस महोत्सव में आये, और इन कलाकारों के सामान खरीद कर इनका उत्साह बढायें तथा कार्यक्रम का आनंद उठायें। इस महोत्सव में बस्तर आर्ट, बेलमेटल ज्वेलरी, माटीकला, लौह शिल्प, बांस शिल्प, हैण्डलुम एवं हैंडीक्राफ्ट, काटन ड्रेस, ड्राईफ्लावर, चेदरी साड़ी, बेलमेटल, टेराकोटा, डिजाईनर ज्वेलरी, जरदोजी वर्क, चिकन वर्क, वूडन आर्ट, जयपुरी लाख, बैंगल होम डेकोर, साउथ पर्ल, कारपेट, कश्मीरी षॉल, सहारनपुर, फर्नीचर, बम्बू फर्नीचर, सिल्क मटेरियल, कोसा साड़ी फलकारी आदि के स्टॉल लगाये गये हैं।