छत्तीसगढ़

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अक्टूबर को अम्बिकापुर में


अम्बिकापुर, 25 अक्टूबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ समारोह आगामी 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार को प्रातः 11 बजे शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अम्बिकापुर के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल शामिल होंगे, वहीं समारोह की अध्यक्षता सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक, लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिन्ज, विधायक सीतापुर श्री राम कुमार टोप्पो, छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव, छ.ग. राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर सभापति श्री हरमिंदर सिंह,  एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देव नारायण यादव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला आयोजन समिति, अम्बिकापुर द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्र-प्रतिभागी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समारोह में खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो सहित विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 31 अक्टूबर शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीडा़ंगन में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिससे मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी शामिल होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *