राज्योत्सव 2025 विभागीय प्रदर्शनी/स्टॉल हेतु आवेदन
रायपुर, 8 अक्टूबर 2025/आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्योत्सव 2025 में विभागीय थीम जनजातीय गौरवशाली इतिहास एवं 25 वर्षों की विकास गाथा के विभिन्न आयामों के प्रदर्शन हेतु सुसज्जित स्टॉल/प्रदर्शनी स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
संचालक, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर अटल नगर के पते पर 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक प्राप्तकर एवं जमा किया जा सकता है। 17 अक्टूबर को सायं 4 बजे विभागीय समिति के समक्ष प्रस्ताव खोला जायेगा। सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास विभाग, संचालक, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर-24 में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।