जगदलपुर, 03 सितम्बर 2025/sns/- पिछले सप्ताह मांदर में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, जिससे कई घर जमींदोज हो गए और लोगों को काफी नुकसान हुआ। इस आपदा में कई ग्रामीणों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिनमें उनके आयुष्मान कार्ड भी शामिल थे, पानी में बह गए।
बाढ़ के तुरंत बाद प्रशासन ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके साथ ही, लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रही हैं ताकि कोई भी बीमारी न फैले।
इसी बीच, प्रशासन ने उन ग्रामीणों की मदद के लिए एक खास पहल शुरू की है जिनके आयुष्मान कार्ड बाढ़ में खो गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर ही नए आयुष्मान कार्ड जारी कर रही हैं। इससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा। यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि बाढ़ से प्रभावित लोग भी बिना किसी रुकावट के चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें।
इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी राहत है, क्योंकि आयुष्मान कार्ड उन्हें मुफ्त या कम लागत पर इलाज की सुविधा प्रदान करता है। सरकार का यह कदम आपदा के समय लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।