अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2025/sns/- लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में संचालनालय का पत्र क्रमांक शि.क.प्रको./02/स्मृति पुरस्कार/2025/36, दिनांक 08 जुलाई 2025 के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
यह पुरस्कार शिक्षकों के उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान, नवाचार, छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों को सम्मानित करने हेतु प्रदान किया जाता है।
आवेदन की प्रक्रिया व पात्रता के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward के माध्यम से किया जा सकता है।पंजीकरण की तिथि 08 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक। शिक्षक का न्यूनतम आयु 45 वर्ष (दिनांक 31.12.2024 तक) होनी चाहिए। सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता के लिए 15 वर्ष, प्राचार्य के लिए 20 वर्ष, एवं शिक्षाकर्मी के लिए 12 वर्ष का शिक्षण अनुभव अनिवार्य है। केवल वे शिक्षक पात्र होंगे जो विद्यालय में नियमित रूप से अध्यापनरत हैं।संविदा शिक्षक, शिक्षा मितान, अतिथि शिक्षक, बीआरसी/सीआरसी समन्वयक, प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक इस पुरस्कार हेतु अयोग्य होंगे। 31 दिसंबर 2024 के पहले सेवानिवृत्त शिक्षक पात्र नहीं होंगे। शिक्षकों के विरुद्ध कोई विभागीय या न्यायिक प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। चयनित शिक्षकों को ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण देना अनिवार्य होगा। जिले से अधिकतम 2 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां चयनित कर राज्य स्तर पर भेजी जाएंगी।
इच्छुक शिक्षक पोर्टल पर लॉग-इन कर आवश्यक दस्तावेज़ एवं विवरण के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके उत्कृष्ट कार्यों को राज्य स्तर पर उचित मान्यता मिल सके।