सुकमा, 24 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा प्रातः 11 से 1:15 बजे तक आयोजित होगी जिसके लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में कम से कम 1 घंटा पूर्व पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा हाल में परीक्षा से आधा घंटा पूर्व 10:30 बजे से हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सुकमा जिले में कुल 1809 परीक्षार्थी शमिल होंगें। सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित हैं। परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि प्रधान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में निगरानी रखने हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

