छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की प्रेरणा से भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रारंभ

कवर्धा, 17 जुलाई 2025/sns/- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की प्रेरणा एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रारंभ की गई है। यह सेवा कारखाना गेट के समीप संचालित की जा रही है, जहाँ प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी आवश्यक दवाइयों, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं परामर्श के साथ उपलब्ध हैं। यात्रियों को थकावट, पैर में छाले, बुखार या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समय तत्काल उपचार प्रदान किया जा रहा है। भक्तों की सुविधा के लिए जलपान, शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था भी व्यवस्था की गई है। कारखाना प्रबंधन ने बताया कि यह सेवा श्रावण मास भर जारी रहेगी और यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनकल्याण को समर्पित है। इस सेवा की व्यापक सराहना कांवड़ियों एवं स्थानीय जनों द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *