रायपुर, 13 जुलाई 2025/sns/- विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा 07 जुलाई 2025 को शासकीय आई.टी.आई., विधानसभा रोड, सड्डू रायपुर में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं 6 अभ्यर्थियों को आयोजन स्थल पर ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया |
इस प्लेसमेंट कैंप में रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज, रियल इस्पात पॉवर लिमिटेड, रामा उद्योग प्रा. लि., टचस्टोन सर्विसेज प्रा. लि., सौरभ रोलिंग मिल प्रा. लि., अग्रवाल चैनल प्रा. लि., भवानी प्रा. लि., रायपुर, तिख्थाला केमिकल प्रा. लि., शांता टेक्नो प्रा. लि., जीम इंको प्रा. लि., रिबाउंस एलएलपी, और वीस्नेपवू रायपुर जैसी कई कंपनियाँ शामिल हुईं।
इन कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए 43 दिव्यांग अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया। वहीं, प्लेसमेंट स्थल पर ही 6 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी सौंपे गए, जिसमें कमलेश्वरी साहू, त्र्यंबक सोनी,पुर्णांक चंद्राकार, और राजेन्द्र कुमार शामिल है।
इसके अतिरिक्त, अलर्ट ए.एस.जी. लिमिटेड द्वारा 8 दिव्यांगजनों को कमीशन पर एजेंट के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा युवाओं एवं दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है।