कवर्धा, 09 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज बोड़ला विकासखंड के ग्राम तरेगांव जंगल में आयोजित राजस्व शिविर में पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से मुलाकात कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तरेगांव निवासी शत्रुहन ने आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल 15 मिनट में आय प्रमाण पत्र बनवाकर दिया। शिविर में आय प्रमाण पत्र पाकर शत्रुहन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। राज्य शासन एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के उद्देश्य से विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी राजस्व निरीक्षक सर्किल मुख्यालय में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। 08 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक जिले के हल्का स्तर पर, संबंधित ग्राम पंचायत भवनों में आवेदन लिए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों की छंटनी कर उनका निराकरण 10 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित राजस्व शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। इन शिविरों का संचालन संबंधित राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिविरों का संचालन गंभीरता एवं जवाबदेही के साथ किया जाए। प्रत्येक आवेदक का आवेदन रजिस्टर में दर्ज कर समय-सीमा में उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को छोटे-छोटे राजस्व कार्यों के लिए बार-बार जिला मुख्यालय न आना पड़े, इसके लिए इन शिविरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को राजस्व से संबंधित समस्त सेवाएं समय पर, पारदर्शी ढंग से और बिना किसी विलंब के प्राप्त हों। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे और संबंधित हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक आवेदन पर समयसीमा में कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं वे करेंगे तथा प्रत्येक शिविर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। शिविरों में अविवादित एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका वितरण, नक्शा अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर, अभिलेखों की शुद्धता एवं अन्य समस्त राजस्व संबंधी कार्यों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इन कार्यों के निष्पादन के लिए राजस्व विभाग का अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। यह पहल नागरिकों को सहज, सुलभ एवं पारदर्शी राजस्व सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।