छत्तीसगढ़

जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या


रायगढ़, 07 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टर चेम्बर-प्रतीक्षा कक्ष मेंं आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा उपस्थित रही।
जनदर्शन में ग्राम-डोंगीतराई के महेन्द्र पटेल आयुष्मान कार्ड में इलाज सुविधा दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमलता पटेल को कैंसर की बीमारी है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड से उसका कीमो नि:शुल्क में अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ के द्वारा किया गया है। लेकिन वर्तमान में हॉस्पिटल संचालक द्वारा आयुष्मान कार्ड से सुविधा उपलब्ध नहीं कराने की बात कही जा रही है। उन्होंने इलाज सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सीएमएचओ को आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए संबंधित को ईलाज सहायता दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम पंचायत संबलपुरी के किसान मुआवजा राशि दिलाए जाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत संबलपुरी में वर्ष 2019-20 में सड़क चौड़ीकरण कार्य किया गया था, जिसमें प्रभावित किसानों का जमीन  चौड़ीकरण में गया था। लेकिन सड़क चौड़ीकरण का मुआवजा राशि किसानों को आज पर्यन्त तक अप्राप्त है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने संबंधित एसडीएम को मौका-मुआयना करते हुए प्रकरण पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 3 श्याम नगर बंधनपारा के मोहल्लेवासी मार्ग को दुरूस्त कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 3 श्याम नगर के रास्ते में आवागमन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी बरसात के समय तो मुश्किलें और भी बढ़ गई है। स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को बहुत तकलीफ हो रही है। वहीं किसी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाने ले जाने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्होंने मार्ग को बनाए जाने संबंधी निवेदन किया।  तहसील कापू के दिव्यांग श्री राकेश तिवारी भृत्य के पद पर नियुक्ति दिलाने जाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति उन्हें कही ऑफिस में भृत्य की नौकरी मिल जाती तो उनके लिए अच्छा रहता। ग्राम जकेला के ग्रामवासी शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा राजस्व अभिलेखों में शासकीय मद की भूमि पर जबरन कब्जा कर उस पर निर्माण शुरू कर दिया गया है। जबकि उक्त भूमि पर पूर्वजों के समय से ग्रामवासियों के द्वारा अपने खेतों में जाने के लिए रास्ते के रूप में उपयोग किया जाता रहा है, ग्रामवासियों द्वारा उक्त अवैध निर्माण करने से मना करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा गाली-गलौच कर मारपीट करने की धमकी दी जाती है। जिससे अप्रिय घटना घटने की संभावना है। इसी तरह जनदर्शन में आज पेंशन न मिलने, राशन कार्ड में त्रुटि, आवास योजना का लाभ दिलाए जाने संबंधी समस्या लेकर आए थे। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *