राजनांदगांव, 4 जुलाई 2025/sns/- दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य 6 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिग्विजय स्टेडियम के संचालन, व्यवस्था एवं रख-रखाव के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिग्विजय स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव, मरम्मत कार्य तथा विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैडमिंटन हॉल, बास्केटबाल हॉल, कार्यालय कक्ष में एसी तथा प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में बने टेनिस कोर्ट को ठीक कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने दिग्विजय स्टेडियम की दीवारों में लगे रंगीन लाईट को सुधारने के लिए कहा। बिजली फिटिंग, लाईट, स्टेडियम के मरम्मत एवं निर्माण कार्य, साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम के पीछे की जमीन को मापने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव शहर की पहचान है। जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्टेडियम में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा इंजीनियर श्री राजेश साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।