साहित्य सृजन संस्थान की काव्य संध्या सह स्वास्थ चर्चा
एवं विशिष्ठ सम्मान
साहित्य सृजन संस्थान द्वारा 25मई,2025 को आयोजित काव्य संध्या में रचनाकारों का काव्य पाठ एवं सम्मान के साथ साथ उन्हें स्वास्थ संबंधी जानकारी भी वृंदावन हॉल सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित काव्य संध्या कार्यक्रम में दी गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय अलंग पूर्व आईएएस संभागायुक्त रायपुर ने की।यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा ने दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.चारुदत्त कलमकर ,श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर एवं विशिष्ठ अतिथि द्वय श्री जसपाल भामरा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ.छत्रपाल सिंह साहू,वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट,उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर द्वारा साहित्य सृजन संस्थान परिवार के सदस्यों को विभिन्न रोगों की जानकारी एवं उपाय से अवगत कराया गया।मासिक काव्य कार्यक्रम में कवियों में अपनी काव्य पाठ किया एवं वाहवाही लूटी।