छत्तीसगढ़

गुरमा, पोंड़ीउपरोड़ा और बतरा में समाधान शिविर 23 को

कोरबा, 23 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 23 मई शुक्रवार को विकासखंड कोरबा के ग्राम गुरमा कलस्टर अंतर्गत समिल्लित ग्राम पंचायत गुरमा, चिर्रा, लबेद, सिमकेंदा, श्यांग, गिरारी, बासीन, फुलसरी, कोल्गा, सोल्वां और अमलडीहा हेतु गुरमा में बाजार के पास समाधान शिविर आयोजित की जायेगी। इसी तरह विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम पोंड़ीउपरोड़ा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत पोंड़ीउपरोड़ा, कोनकोना, बांगो, तानाखार, रामपुर ता., बांझीबन, घरीपखना, गुडरूमुड़ा और दर्राभाठा हेतु  मरखी माता के पास पोंड़ीउपरोड़ा और विकासखंड पाली के ग्राम बतरा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा, कर्रानवापारा, कोडार, शिवपुर, सिल्ली, निरधी, परसदा़ और पोलमी हेतु ग्राम पंचायत भवन परिसर बतरा में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *