छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों क़ो मिला सहायक उपकरण

बलौदाबाजार, 23 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा
प्राप्त आवेदनों का निराकरण के साथ ही हितग्राहियो क़ो उपकरण प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 एवं 22 मई क़ो दिव्यांगजनों क़ो सहायक उपकरण प्रदान किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सुहेला आरती यादव, भाटापारा के ग्राम मोपकी अघन सिंग ध्रुव को कृत्रिम अंग प्रदाय किया गया। भाटापारा से करन सेन, ग्राम मरदा से उमेश दिवाकर को व्हील चेयर, रोहांसी से कौशिल्या साहू को ट्राईसिकल, विकासखण्ड कसडोल के ग्राम पुटपुरा से प्रतीक साहू को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। इसीतरह जनपद पंचायत सिमगा के सामाधान शिविर में विक्रम साहू तुलाराम साहू, कोदईया निषाद, ग्राम बुड़गहन के बजरहीन ध्रुव को छड़ी एवं बलौदाबाजार निवासी त्रिभुवन सेन, हरदयाल सिंह ध्रुव को व्हीलचेयर वितरण किया गया।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *