छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें – कलेक्टर

मुंगेली, 26 अप्रैल 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के तहत प्राप्त समस्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विकासखण्ड, नगरीय निकाय और विभागवार प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। सुशासन का तात्पर्य केवल योजनाओं के क्रियान्वयन से नहीं, बल्कि जनविश्वास अर्जित करने से है।
कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों का फील्ड में जाकर सत्यापन करने और प्रतिवेदन तैयार करते हुए ही निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश आवेदन का निराकरण संभव नहीं हो पा रहा है, तो संबंधित आवेदक को स्पष्ट कारण अवश्य बताया जाए, ताकि उसे अनावश्यक रूप से कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से आवेदनों की नियमित निगरानी एवं क्रॉस चेक कर संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निपटारे हेतु सभी तहसीलदारों को विशेष कोर्ट आयोजित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से मुख्यालय में उपस्थित रहकर अनुशासन के साथ कार्य करने और मुंगेली को राज्य में सुशासन तिहार के अंतर्गत नंबर एक स्थान दिलाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने प्रोत्साहित किया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि 05 मई से 31 मई 2025 तक जिले के विभिन्न ग्रामों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 15-15 ग्रामों के क्लस्टर बनाए गए हैं। तिहार के सुचारु संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बैठक में बताया गया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत कुल 01 लाख 21 हजार 943 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 20 हजार 599 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों का विभागवार निराकरण जारी है। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *