छत्तीसगढ़ व्यापंम द्वारा आयोजित होगी प्रवेश परीक्षाबीजापुर जिले के विद्यार्थी आवश्यक जानकारी के लिए हेल्प-डेस्क मोबाइल नंबर पर कर सकते है संपर्क
बीजापुर मार्च 2025/sns/शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पी.पी.टी.)का छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापंम द्वारा आयोजित होना है। आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी व्यापंम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.giv.in पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम एवं परीक्षा फार्म भरने के संबंध में आवश्यक जानकारी हेतु शासकीय पालिटेक्निक बीजापुर के हेल्प-डेस्क मोबाइल नंबर 95848-46620 अथवा 79877-48315 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी प्राचार्य शासकीय पालिटेक्निक बीजापुर श्री सीके रहांगडाले ने दी है।
मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय चाईल्ड लाईन के पदो पर संविदा भर्ती हेतु दावा-आप्रत्ति प्रकाशन
सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का अंतिम वरीयता सूची प्रकाशनबीजापुर 19 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ नया रायपुर के द्वारा मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला स्तरीय पदो पर कर्मचारियों के भर्ती पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जिसमें जिले में रिक्त सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद का अंतिम वरीयता सूची प्रकाशन एवं जिला स्तरीय चाईल्ड लाईन के विभिन्न पदो पर संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन पर प्राप्त आवेदनों पर पात्र-अपात्र सूची प्रकाशन कर दावा-आपत्ति दिनांक 24.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल icpsbijapur2014@gmail.com के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात दावा-आपत्ति आवेदन मान्य नही होगा सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर कर सकते है।