छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर 3 दिसंबर को तिफरा में कार्यक्रम 

बिलासपुर 2 दिसंबर/अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन कल 3 दिसम्बर मंगलवार को सशासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सब्जी मंडी रोड तिफरा, बिलासपुर में किया गया है। जिसमें प्रथम सत्र में अपरान्ह 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन दिव्यांगों द्वारा किया जावेगा। एवं दूसरे सत्र में अपरान्ह 03 बजे मुख्य अतिथि श्री धरमलाल कौशिक, बिल्हा विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष विधानसभा छ.ग. तथा जिले के विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 133 दिव्यांग हितग्राहियों को मोट्राईज्ड ट्रायसायकल एवं अन्य सहायक उपकरण का वितरण जनरल इन्शुरेन्स कम्पनी के सीएसआर मद से किया जावेगा। इस अवसर पर  दिव्यांगों की क्षमता के अनुरुप खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त दिव्यांगजनों का सम्मान किया जावेगा। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के साथ-साथ समग्र शिक्षा बिलासपुर से बड़ी संख्या में दिव्यागजन उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *