छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत मिड़ते हर-घर जल घोषित


बीजापुर नवम्बर 2024/sns/ जिला मुख्यालय से लगभग 20 कि.मी. दूरी पर ग्राम मिड़ते स्थित  है, ग्राम मिड़ते में 83 परिवार निवासरत है। ग्राम में 18 हैण्डपंप स्थापित है और इन्हीं हैण्डपंपों के माध्यम से इन ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा प्राप्त होती रही है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में 03 सोलरों के माध्यम से ग्राम में निवासरत 353 लोगों को घर पर ही शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम मिड़ते को ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच श्री श्रीमती रंजना वासम एवं सचिव जनकैया पोंदी और ग्रामवासी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू के उपस्थिति में हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कबड्डी खिलाड़ियों को कलेक्टर ने जीत के लिए दी अग्रिम बधाई

बीजापुर 08 नवम्बर 2024- 24वीं राज्य स्तरीय कबड्डी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर में 21 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुआ जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग बस्तर की टीम प्रथम स्थान पर रहा जिसमें बीजापुर कस्तूरबा गांधी के छात्रा शामिल थे झरना उर्षा, निर्मला ताती का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिसका आयोजन नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में 16 नवम्बर 2024 से 20 नवम्बर 2024 तक होना है। अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रियंका मंडावी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है जिसका आयोजन 07 दिसम्बर 2024 से 11 दिसम्बर 2024 तक भिवानी हरियाणा में आयोजित होना है ये सभी खिलाड़ी को बीजापुर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जीत की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर बीजापुर खेल अकादमी के जिला प्रभारी अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल एवं जिला मिशन समन्वयक एमव्ही राव उपस्थित थे।

बिजली विभाग के अफसर ने कराया न्यौता भोज
बीजापुर 08 नवम्बर 2024- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज का आयोजन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मागदर्शन में जिले के अधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यपालन अभियंता छ0ग0रा0वि0वि0क0 बीजापुर श्री डीआर उर्वासा द्वारा भैरमगढ़ ब्लाक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला केतुलनार पहुंचकर केला, सेवफल, संतरा, एवं चाकलेट  वितरण कराया और बच्चों के साथ बैठकर न्यौता भोजन में शामिल हुए।
इस दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला स्कूली बच्चे अपने पढ़ाई सहित विषयों पर अधिकारी से चर्चा भी किए। वहीं कार्यपालन अभियंता श्री उर्वसा ने बताया कि बच्चों के साथ बैठकर भोजन करने और उनसे बात-चीत करने का अच्छा अनुभव भी मिला।
न्यौता भोज योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, शासन के निर्देशानुसार इस योजना के तहत मध्यान्ह भोजन के साथ ही पुरक पोषण सामग्री के रूप में कोई भी व्यक्ति, संस्था, अधिकारी-कर्मचारी अथवा गणमान्य नागरिक एवं दान दाता विशेष पर्व, विवाह, वर्षगाठ एवं अन्य सामान्य दिनों में भी बच्चों को न्यौता भोज करा सकता है।
इस योजना से बच्चों को मिलने वाले पोषक तत्वों में बढ़ोतरी होगी, शाला एवं समुदायों में आपसी तालमेल बढ़ेगा, समस्त में अपने पन की भावना विकसित होगी, बच्चों एवं समाज में आपसी तालमेल बढे़गा, बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *