बीजापुर सितम्बर 2024/sns/ बस्तर क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिमा को निखारने, उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के समस्त जिलों में “बस्तर ओलम्पिक 2024″ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। मूल विभाग, गृह (पुलिस) विभाग आयोजक विभाग होगा तथा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग नोडल होगा।
इस आयोजन में विकासखण्ड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें एथलेटिक, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल एवं रस्साकसी आदि खेलों के विभिन्न इवेंट्स शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी। नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों एवं आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली सदस्यों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सीधे संभाग स्तर पर प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।
बस्तर ओलम्पिक हेतु त्रिस्तरीय आयोजन विकासखण्ड, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की प्रस्तावित तिथि 01 से 10 नवम्बर 2024 के मध्य एक दिवसीय, जिला स्तरीय आयोजन तिथि 10 से 22 नवम्बर 2024 के मध्य अधिकतम 02 दिवसीय एवं संभाग स्तरीय आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में तिथि 25 से 30 नवम्बर 2024 के मध्य 03 दिवसीय आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। आयोजन हेतु विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजन समिति का गठन जिला के स्तर पर किया जाएगा। तथा संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजन समिति का गठन शासन द्वारा पर किया जावेगा।
जल जीवन मिशन से ओड़सा के ग्रामीणों को मिल रही है घर पर शुद्ध पेयजल
घर पर पानी मिलने से ग्रामीणों में उत्साह
बीजापुर 30 सितम्बर 2024- जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी की दूरी पर विकासखण्ड़ भैरमगड़ के समीप ग्राम ओड़सा है, जो इन्द्रावती नदी से लगा हुआ है। इस ग्राम में 43 परिवार निवासरत हैं यहां पर 09 हैण्डपंपों से पेयजल प्राप्त होती है। ग्रामीणों के मुख्य रूप से आय का स्त्रोत कृषि एवं वन्य संपदा तेन्दु पत्ता, तेन्दु, चार, महुआ अन्य वनोपज जीविका का महत्वपूर्ण साधन है, इससे ग्रामीणों का जीवन यापन होता है।
ग्राम वासियों में जल जीवन मिशन योजना- सरपंच श्रीमती बंडरी लेकाम बताती है कि जल जीवन मिशन योजना आने से ग्रामवासी बहुत उत्साहित हैं, पहले पीने के लिए पानी हैण्डपंप से लाना पड़ता था। गांव से कुछ ही दूरी पर इन्द्रावती नदी है जहां से अन्य कार्याें के लिए पानी की पूर्ति होती है।
दैसु राम लेकाम ग्राम पटेल- बताते हैं कि सरकार कि जल जीवन मिशन योजना अतिसंवेदनशील क्षेत्र तक पहुँचा है, जिसका लाभ हमकों मिल रहा है और हमारे ग्रामीण इस सुविधा से खुश है। शासन की योजना हम शब्दों में पढते थे, जो पन्नो तक ही सीमित रहता था। वास्तव में इस योजना से हमें घर में ही शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। हमको रोज – मर्रा के कार्य करने में समय की बचत हो रही है पहले हम बोंरिग, कुआँ, नदी के सहारे से पानी प्राप्त करते थे, आज हमें घर पर ही शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है।
भीमा राम पंच- बताते हैं कि जल जीवन मिशन योजना का लाभ हमकों मिल रहा है, शासन के इन योजनाओं से जनजीवन खुशहाल होते नजर आ रहा है।
जल जीवन मिशन की उपलब्धियाँ- विकासखण्ड़ भैरमगढ़ में ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ओड़सा में सोलर अधारित सिंगल विलेज योजना से 02 सोलरों के माध्यम से 43 परिवारों को हर घर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम ओड़सा को ग्राम सभा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के उपअभियंता एवं विभागीय कर्मचारी द्वारा 12 जून 2024 को हर घर जल प्रमाणीकरण किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच श्रीमती बंडरी लेकाम, मुन्नुलाल लेकाम, सुरेश लेकाम के साथ समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का होगा सम्मान
बीजापुर 30 सितम्बर 2024- अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा एजुकेशन सिटी में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 60 वर्ष से उम्र के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। उक्त सम्मान कार्यक्रम में वृद्धजनों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी होगा। विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा भरण -पोषण अधिनियम के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा आभार पेंशन के बारे में बताया जाएगा। वहीं जिला चिकित्सालय एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। उक्त जानकारी उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा दी गई है।
राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल और एथलेटिक्स खेल में बीजापुर को 21 पदक
बीजापुर 30 सितंबर 2024- कबीरधाम में आयोजित हुई 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता जो की 26 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित थी। बस्तर संभाग की टीम में बीजापुर जिले की खिलाड़ियों में अंडर -14 बालिका वर्ग में बस्तर संभाग की टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ संभाग की टीम मे बीजापुर से शिवानी रंजीत निशा रिंकी अनसूया अंकिता अनुराधा शिल्पा अस्मिता त्रिवेणी और ज्योति शामिल थे बालिका टीम में नेशनल के लिए अनुराधा कवाशी, त्रिवेणी मरपल्ली, ज्योति ओयम एशिल्पा मरपल्ली शामिल हैं। वही 24वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 जो 21 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक बहतराई एथलेटिक स्टेडियम बिलासपुर में अयोजित हुआ जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर और स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय बीजापुर की विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 3 कांस्य, कुल 13 पदक अपने नाम किए। संतोषी भंडारी ने 600 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली कारम ने 200 मीटर, 600 मीटर में रजत पदक, 400 मीटर में कांस्य पदक और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक, बीरेन्द्र ध्रुवा ने 600 मीटर दौड, 80 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय व 4×100 मीटर रिले में प्रथम स्थान। प्रियंका कुडियम ने 400 मीटर दौड़ए 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान व 4×400 मीटर रिले प्रथम स्थान। राजू पोयम ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और ये सभी एथलीट खिलाड़ी रांची झारखंड में 26 से 30 नवंबर 2024 अंडर.19 एवं अंडर 14 में 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 को होने वाले स्कूल नेशनल गेम के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल स्टेट का प्रतिनिधीत्व करेंगे। जिला के कलेक्टर श्री संबित मिश्राए जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवारए खेल प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल के द्वारा टीम को हार्दिक बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी समस्त जानकारी बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक एवं सॉफ्टबॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय कोच श्री सोपान कर्णेवार ने दी साथ में सहायक कोच कृष्णा डोडी एवं एथलेटिक्स कोच संदीप गुप्ता उपस्थित थे।