दुर्ग, 20 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत संचालित कार्यों का सफल व सुचारू क्रियान्वयन/अनुश्रवण/पर्यवेक्षण हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों, विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 117 ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 106 ग्राम पंचायतों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उक्त अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। समस्त नोडल अधिकारियों को उक्त कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकृत पंचायत का समय सीमा में निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रपत्र अनुसार समस्त कार्यों का अवलोकन किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण प्रतिवेदन माह की 10 एवं 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से भरा जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरा जाना सुनिश्चित करने कहा है। अन्य माध्यमों से आवेदन प्रतिवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्टर को सूचित करने कहा गया है। नोडल अधिकारी केवल योजनाओं के निरीक्षण का कार्य संचालित करेंगे। किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नही की जाएगी। इसके अलावा नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में सौंपे गए दायित्वों का पालन करते हुए समय-समय पर प्रगति कार्यों से कलेक्टर को अवगत कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। आगामी समय में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी के अन्यत्र स्थानांतरण/सेवानिवृत्त/दीर्घकालीन अवकाश होने की स्थिति में संबंधित प्रभारी अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य का निर्वहन किया जाएगा।
संबंधित खबरें
हॉस्पिटैलिटी (गेस्टशिप) एवं होटल मैनेजमेंट’ प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई
कोरबा 06 जुलाई 2023/अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिए ‘‘हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण‘‘ योजनांतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिये हॉस्पिटैलिटी (गेस्ट शिप) एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक-युवतियों से 20 जुलाई […]
मनरेगा में मजदूरी दर में 11 रुपए की बढ़ोतरी, अब 204 रूपए मिलेंगे
रायगढ़, 30 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) श्रमिकों को 1 अप्रैल 2022 से प्रतिदिन 204 रूपए की मजदूरी मिलेगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मजदूरी की दर का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है।मनरेगा के तहत काम […]
खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय के गेट 7 अगस्त को खोले जाएंगे
जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की मांग पर प्रशासन ने लिया निर्णयखूंटाघाट में 88 प्रतिशत एवं घोंघा में 59 प्रतिशत जलभरावरोपा बियासी सहित कृषि कार्यों में आयेगी तेजीबिलासपुर, अगस्त 2022/खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए रविवार 7 अगस्त को पानी छोड़ा जायेगा। जल संसाधन विभाग द्वारा इस दिन सवेरे 8 बजे नहरों […]