छत्तीसगढ़

ड्राप आउट बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें -कलेक्टर


विद्यार्थी क़े सतत शिक्षा क़े अवरोधों को दूर करने अधिकारी बनेगें मेंटऱ
आरटीई क़े तहत अब तक 1523 बच्चों ने चयनित विद्यालयों में लिया प्रवेश

बलौदाबाजार, 12 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 क़े प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने अधिनियम क़े तहत स्कूलों प्रवेश लिए बच्चों क़े ड्राप आउट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ड्राप आउट बच्चे शिक्षा से वंचित न हों। इसक़े लिए स्कूली शिक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही क़े निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय सहित समिति क़े सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चे किस कारण से ड्राप आउट हो रहे है उसकी जाँच कर आवश्यकता अनुसार स्कूलों में दाखिला कराएं। यदि पालक मजदूरी क़े कारण पलायन कर जाते है तो उनके बच्चों को आश्रम – छात्रवास में प्रवेश दिलाएं। उन्होंने कहा कि आरटीई क़े तहत प्रवेशित बच्चों, उनके पलकों तथा प्राचार्यों की बैठक कराएं। जिसमें आरटीई नियमों की जानकारी दी जाए ताकि बच्चे, पालक व प्रचार्यों को पूरी जानकारी हो सके। उन्होंने निजी शालाओ में शिक्षण शुल्क, गणवेश तथा पठन सामग्री की जानकारी लेते हुए निर्धारित शिक्षण शुल्क से अधिक किसी भी निजी स्कूल द्वारा नहीं लेने क़े निर्देश दिए। उन्होंने शासन क़े निर्देशानुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम क़े सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यार्थियों और पलकों को सतत प्रेरित और सहायता प्रदान करने तथा पालक स्कूल प्रबंधन एवं प्रशासन क़े मध्य समन्वय कर अवरोधो को दूर करने हेतु जिले क़े अकादमिक रूचि रखने वाले तथा स्वप्रेरित अधिकारियों को मेंटऱ नियुक्त करने क़े निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों व पालकों की बैठक लेकर सड़क सुरक्षा की जानकारी व अभिव्यक्ति एप्प डाऊनलोड कराएं। जनभागीदारी स्टॉपर बनवाकर स्कूल खुलने व बंद होने क़े समय सडक क़े दोनों ओर स्टॉपर लगवाए जाएं। इसके साथ ही सीसी टीवी कैमरे भी लगवाए जाएं। सत्र 2024-25 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2029 क़े अंतर्गत प्रवेश हेतु जिले क़े 210 अशासकीय विद्यालयों क़े 1552 सीटो के लिए 5589 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 4006 आवेदन पात्र पाए गए। प्रथम चरण के लॉटरी में 1773 बच्चे चयनित हुए जिनमे से 1523 बच्चों का चयनित स्कूलों में प्रवेश हो चुका है। सत्र 2023 -24 में करीब 2316 बच्चे ड्राप आउट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *