जिला बीज निगम के प्रबंधक श्री टी. आर. सोनकर ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए जिले में 06 हजार 851 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है। वहीं अब तक 1239 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। समितियों द्वारा बीज वितरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर मांग के अनुरूप पुनः बीज उपलब्ध कराया जायेगा। जिला विपणन अधिकारी श्री शीतल भोई ने बताया कि किसानों की मांग के अनुरूप 23 हजार 988 टन उर्वरक का भंडारण किया गया है, जिसमें से 06 हजार 874 टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। सभी समितियों में यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी और पोटाश उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है। उप संचालक कृषि श्री डी. के. ब्यौहार ने जिले के समितियों में धान, अरहर, मक्का, सोयाबीन, उड़द, मुंग, तिल, मूंगफली आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में खाद एवं बीज का भंडारण व वितरण कार्य प्रगति पर है। कृषकों द्वारा अग्रिम उठाव किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।