- प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव, जनवरी 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानोंं से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारीपूर्वक जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में आये जनसामान्य की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए। कलेक्टर से राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला के किसान श्री नारा साहू ने भेंट की और बताया कि परिवार में जमीन का बटवारा नहीं हुआ है एवं उनके भाई बिना उनके सहमति के धान की बिक्री कर रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को खाता विभाजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार में खाता विभाजन नहीं होने से धान की बिक्री के दौरान इस तरह की दिक्कत आती है। दिव्यांग श्री चुम्मन लाल साहू ने ट्राईसिकल के लिए आवेदन किया। श्री भागवत प्रसाद तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।