छत्तीसगढ़

विधानसभावार विभिन्न उडऩदस्ता दल का किया गया गठन

राजनांदगांव 11 सितम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के लिए विधानसभावार विभिन्न उडऩदस्ता दल का गठन किया है। उडऩदस्ता दल द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार-खर्च, अवैध शस्त्रों, अवैध शराब, असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। जांच की सभी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी की जाएगी। सभी दलों के साथ एक विडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में वन क्षेत्रपाल वन विभाग डोंगरगढ़ श्री भूपेन्द्र कुमार उइके एवं प्रभारी आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री दीपचंद वर्मा शामिल है, इनका कार्य क्षेत्र ढारा है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ श्री जीवन लाल चंद्रवंशी एवं प्रधान आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री ऐशुराम बनवाली शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगढ़ है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ श्री जीतेनद्र कुमार वर्मा एवं आरक्षक थाना घुमका श्री टुम्मन लाल देशमुख शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र ठेलकाडीह एवं घुमका है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ श्री प्रवीण कुमार झा एवं उप निरीक्षण थाना घुमका श्री दयाशंकर मिश्रा शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र ढारा है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 में उप वन क्षेत्रपाल वन विभाग डोंगरगढ़ श्री दीपक कुमार बोस एवं आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री चमन साहू शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगढ़ है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग डोंगरगढ़ श्री एचके चांदेश्वर एवं आरक्षक थाना घुमका शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र ठेलकाडीह एवं घुमका है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 7 में उप अभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री मिथलेश गैरारे एवं आरक्षक डोंगरगढ़ श्री अजय भारद्वाज शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र ढारा है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 8 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री रिषभ सुलाखे एवं आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री पदुमन कुमार पैकरा शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगढ़ है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 9 में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के श्री माखनलाल चंद्रवंशी एवं सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री गणेश चौहान शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र ठेलकाडीह एवं घुमका है। इसी तरह वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री विजय कुमार मसीह, आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री बिरंची टंडन, आरक्षक थाना डोंगरगढ़ श्री निवास राव एवं सहायक उप निरीक्षक थाना घुमका श्री हरीश टेम्भुरकर को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में उप अभियंता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री नीरज मोटलानी एवं सहायक उप निरीक्षक चौकी चिखली श्री रविशंकर पैंकरा शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सुकुलदैहान है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 2 में उप अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राजनांदगांव श्री संदीप यादव एवं आरक्षक थाना कोतवाली श्री विद्याधर मांझी शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र राजनांदगांव है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री रविन्द्र सिंह नेताम एवं सहायक उप निरीक्षक ओपी सुरगी श्री हेमन्त कुमार बोरकर शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सोमनी है। उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव श्री प्रदीप रामटेके एवं आरक्षक थाना कोतवाली श्री प्रदीप कुमार शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सुकुलदैहान है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 में उप अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण राजनांदगांव श्री एम लाल भारती एवं उप निरीक्षक थाना बसंतपुर श्री हेमवंत चन्द्राकर शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र राजनांदगांव है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 6 में उप अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण राजनांदगांव श्री लक्ष्मीकांत राणा एवं आरक्षक थाना लालबाग श्री सोनवीर गुर्जर शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सोमनी है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 7 में लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री उमेश साहू एवं प्रधान आरक्षक थाना बसंतपुर श्री संजय श्रीवास्तव शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सुकुलदैहान है, उडऩदस्ता दल क्रमांक 8 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री संतोष बिंझवार एवं आरक्षक चौकी-चिखली श्री तामेश्वर भूआर्य है, इनका कार्यक्षेत्र राजनांदगांव है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 9 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी राजनांदगांव श्री कामता प्रसाद साहू एवं सहायक उप निरीक्षक थाना लालबाग श्री पुखराज देशमुख शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सोमनी है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 10 में उप अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री टोपेन्द्र दिवान एवं सहायक उप निरीक्षक थाना लालबाग श्री चंपेश ठाकुर शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सुकुलदैहान है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 11 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव श्री कनक कुमार बघेल एवं महिला आरक्षक थाना लालबाग सुश्री ज्योति साहू शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र राजनांदगांव है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 12 में उप अभिंयता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव श्री कातेश्वर थोपे एवं प्रधान आरक्षक थाना बसंतपुर श्री शंभूनाथ द्विवेदी शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र सोमनी है। इसी तरह वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री मनीष साहू, वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री मुकेश दुबे को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री एमआई खान, आरक्षक थाना बोरतलाव श्री मनीष तिवारी, आरक्षक थाना डोंगरगांव श्री गौरव शेण्डे शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बोरतलाव थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री प्रसेनजीत बनसोड, सहायक उप निरीक्षक ओपी तुमड़ीबोड श्री गोवर्धन देशमुख, आरक्षक थाना तुमड़ीबोड़ श्री रितेश यादव शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र तुमड़ीबोड़ थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री ऋषि पटेल, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगांव श्री बेदराम चंद्रवंशी, आरक्षक थाना डोंगरगांव श्री शगनुराम शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगांव थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री बीके गणवीर, आरक्षक थाना बोरतलाव श्री नितिन यादव, आरक्षक थाना बोरतलाव श्री जलेश्वर कुमार मरावी शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बोरतलाव है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 उप अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री निरंजन कुमार जैन, सहायक उप निरीक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ श्री अनिल गहने, आरक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ श्री देवेन्द्र यादव शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र तुमड़ीबोड़ थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ श्री घनश्याम सोनी, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगांव श्री ईश्वर प्रसाद यादव, महिला आरक्षक थाना डोंगरगांव सुश्री भूमिका यादव शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगांव थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री एके हेड़ाऊ, आरक्षक थाना लालबाग राजनांदगांव श्री विनोद महिलांगे, आरक्षक थाना लालबाग श्री फागू साहू शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बोरतलाव थाना है। उडऩदस्ता दल 8 ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ श्री संजय बोपचे, प्रधान आरक्षक थाना तुमड़ीबोड़ श्री अमित कुमार बैस, आरक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ श्री छोटेलाल साहू शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र तुमड़ीबोड़ थाना है। उडऩदस्ता दल 9 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव श्री डोमेश्वर साहू, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगांव श्री देवकुमार रावटे, आरक्षक थाना डोंगरगांव श्री दीपक कुमार भोई शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र डोंगरगांव थाना है। इसी तरह वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एमएस रावत, उप अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री दारूराम कोरेटी, वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री रविशंकर अग्निहोत्री, वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री अजय कुमार श्रीवास्तव एवं आरक्षक थाना डोंगरगांव श्री नंद मंडावी को रिजर्व में रखा गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग श्री सुरेश कुमार ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक थाना बाघनदी श्री अनिल कुमार झा, आरक्षक थाना बाघनदी श्री अमित चंद्रा शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बागनदी थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग छुरिया श्री सुदेश पटेल, प्रधान आरक्षक थाना छुरिया श्री मनोज कुमार साहू, आरक्षक थाना छुरिया श्री ईकेश्वर धु्रव शामिल है, इनका कार्यक्षत्र छुरिया थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग छुरिया श्री एचके वैष्णव, प्रधान आरक्षक थाना चिचोला श्री मुकेश कुमार साहू, आरक्षक थाना छुरिया श्री चितेश गात्रे शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र उमरवाही एवं चौकी है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग छुरिया श्री किशोर मेश्राम, आरक्षक थाना बागनदी श्री रोहित मंडावी, प्रधान आरक्षक थाना छुरिया श्री अंजीत नेताम शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बागनदी थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग छुरिया श्री मुकेश पडवार, प्रधान आरक्षक थाना गैंदाटोला श्री ऐतन लाल साहू, आरक्षक थाना छुरिया श्री जयराम निषाद शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र छुरिया थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 6 में कृषि विस्तार अधिकारी श्री जीपी सहाडे, प्रधान आरक्षक थाना गैंदाटोला श्री देवसिंह मतलम, आरक्षक थाना गैंदाटोला श्री हिरम चन्द्रवंशी शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र उमरवाही एंव चौकी है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 7 में उप अभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत छुरिया श्री नितिन कोठारी, प्रधान आरक्षक थाना बागनदी श्री प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक थाना चिचोला श्री घनश्याम वर्मा शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र बागनदी थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 8 में उप अभियंता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत छुरिया श्री रविशंकर पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक थाना छुरिया श्री बीएल सिन्हा, आरक्षक थाना छुरिया श्री लक्ष्मण नेताम शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र छुरिया थाना है। उडऩदस्ता दल क्रमांक 9 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग छुरिया श्री सुनील कुमार ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक थाना गैंदाटोला श्री विजय टेम्भुरकर, प्रधान आरक्षक थाना गैंदाटोला श्री केदारनाथ चंद्रवंशी शामिल है, इनका कार्यक्षेत्र उमरवाही एवं चौकी है। इसी तरह वनपाल वन विभाग राजनांदगांव श्री पारसमणी साहू, आरक्षक थाना छुरिया श्री लेखराम वर्मा, आरक्षक थाना गैंदाटोला श्री दुर्गेश साहू को रिजर्व में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *