छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

मुंगेली 04 सितम्बर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा पंथी व कर्मा नृत्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपनी माताओं एवं परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करने कहा। मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने बच्चों से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को जाति-धर्म से उठकर, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सही उम्मीदवार को वोट देने से आपके भविष्य में सकारात्मक सुधार आ सकता है, इसलिए जागरूक होकर वोट देने के लिए अपने बड़े-बुजुर्गों को प्रेरित करें।
वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि आगे के कैरियर को ध्यान में रखकर कक्षा 11वीं में विषय लेते हैं और उसी दिशा में मेहनत करते हैं, उसी तरह सोच-समझकर सही उम्मीदवार को अपना वोट दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 11 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, स्कूल के स्टाॅफ और बड़ी संख्या मंे स्कूल के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मोहन उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *