छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से राज्य में टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्रों ने की सौजन्य मुलाकात

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

कवर्धा, 10 मई 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज बारहवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में मेरिट सूची में दबदबा बानने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सांरगपुर कला के छात्र आनंद आडिले, कक्षा दसवीं में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र किसलय मिश्रा और निजी विद्यालय की छात्रा खुशबु गुप्ता ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्र उनके माता-पिता और स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने छात्र को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों को भविष्य में उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. के गुप्ता, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रचार्य श्री बारले सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *