बीजापुर 04 मई 2023- जिले के किसान अब धान पर ही निर्भर न होकर उन्नत कृषि एवं फसल परिवर्तन को अपनाकर अपनी आजिविका में वृद्धि कर रहे है, किसानों को प्रेरित करने कृषि विभाग जमीनी स्तर पर प्रयास कर नए-नए तकनीक और शासन की विभिन्न योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कर रहे है, जिससे किसान खेती-किसानी में उत्तरोत्तर वृद्धि कर अपनी आजिविका एवं आमदनी को बढ़ा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के आर्थिक विकास में सहायक बन रही। राज्य के किसानों की भाति बीजापुर जिले के किसान की योजनाओं से लाभान्वित होकर कृषि कार्य में रुचि लेकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। ऐसे ही एक किसान ग्राम बैदरगुड़ा निवासी श्री जगमोहन भगत जो शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन बड़ी आसानी से और पहले से बेहतर कर पा रहा है। किसान जगमोहन भगत के 30 वर्षीय पुत्र श्री राजनाथ भगत ने बताया कि हमारे पास 5 एकड़ जोत भूमी है, जिसमें खरीफ में धान बोए थे जिसमें 80 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ। सिंचाई का पर्याप्त स्त्रोत है धान को सोसायटी में बेचे है और राजीव गांधी किसान-न्याय योजना से खेती किसानी में बड़ी सहूलियत हो रही है। वहीं कृषि विभाग की ओर से नई तकनीक और संसाधनों की प्राप्ति से साग-सब्जी में सालाना एक लाख रुपए से अधिक की अतिरिक्त आमदनी हो जाती है, विभाग द्वारा तार फेसिंग स्प्रींकलर डीप, उन्नत बीज के अलावा तकनीकी मार्गदर्शन समय-समय पर दी जाती है।
स्वीटकार्न की खेती से भी मिला अतिरिक्त आमदनी-राजनाथ भगत ने बताया कृषि विभाग के मार्गदर्शन में कुछ हिस्सों में स्वीटकार्न लगाया था। जिसका फसल काफी अच्छा हुआ। बहुत ही थोड़े जगह में लगाने के बावजूद आठ हजार रुपए का स्वीटकार्न बेचा हूॅ। आगामी वर्ष में वृहदस्तर पर स्वीटकार्न की खेती करुंगा। स्वीटकार्न मेरे लिए नया अनुभव था कुल 6 क्विंटल का उत्पादन हुआ। जिसे में स्थानीय बाजार में बेचा हूॅ। विभाग के सतत मार्गदर्शन से फसल परिवर्तन एवं नए-नए नगदी फसल से आमदनी में वृद्धि हो रही है। कृषि विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से धान के अलावा अन्य फसल से आमदनी में इजाफा हो रहा है और कृषि के प्रति अन्य किसानों का भी रुझान बढ़ रहा है।
5 वर्ष तक केबच्चोंको माता-पिता के आयुष्मान कार्ड से ईलाज संभवबीजापुर 04 मई 2023- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ¼NHA½ नई दिल्ली के निर्देशानुसार योजनान्तर्गत संचालित ट्रांजेक्सन मैनेजमेंट सिस्टम ¼TMS½ एप्लीकेशन में एक प्रावधान किया गया है जिसके द्वारा ईलाज हेतु भर्ती किए जाने की अवस्था में 0 से 5 वर्ष तक आयु के बच्चों को माता-पिता के आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज हेतु TMS में भर्ती किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि NHA नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस अवस्था में बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का बॉयो-ऑथेटिकेशन किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त आदेश के परिपालन हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी किया गया है।
जेसीबी आपरेटर के रुप में रोजगार हेतु सुनहरा अवसरनिःशुल्क जेसीबी आपरेटर प्रशिक्षण हेतु 25 मई तक आवेदन आमंत्रित बीजापुर 04 मई 2023 – जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को जेसीबी ऑपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राइवर कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार /स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। जेसीबी ऑपरेटर प्रशिक्षण पश्चात् हितग्राही 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक की मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार हेतु जिले में रोजगार मेला का भी आयोजन किया जावेगा। जिले क युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है। वे 25 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक -(क्-19) जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बीजापुर में संपर्क कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक मो. नं.- 9301792157, 7746859563 एवं 6260308120 में संपर्क कर सकते है।
25 मई 2023 से जेसीबी ऑपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राईवर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जावेगा। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षित हितग्राहियों को निःशुल्क ड्रायविंग लाइसेंस बनवा कर दिया जावेगा।
25 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का प्रथम चरण जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में संचालितकलेक्टर ने शिक्षकों को समर्पित भाव से प्रशिक्षण लेकर शिक्षा में गुणवत्ता लाने किया प्रोत्साहितपुनः संचालित बंद स्कूलों के 200 शिक्षादूत प्रशिक्षण में शामिल बीजापुर 04 मई 2023 – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बीजापुर में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों को संबोधित हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने प्रशिक्षण जरुरी है। हम प्रशिक्षण में सभी महत्वपूर्ण बातों को आत्मसात करे। अच्छे से सीखे ताकि प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए गतिविधि, ज्ञान और अनुभव के आधार पर बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे सके, यह केवल प्रशिक्षण ही नहीं अपितु एक-दूसरे के अनुभवों को साझा करने का मंच है। सीखने की जिज्ञासा हमेशा रहनी चाहिए कोई शंका हो उसे साझा करे संकोच बिल्कुल भी न करे और पूरी एकाग्रता और मनोरंजन के साथ खेल-खेल में गतिविधि, समूह आधारित गतिविधि सहित विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण हासिल करे। कलेक्टर श्री कटारा ने सभी शिक्षको को अपने-अपने परिवेश गांव एवं क्षेत्र विशेष की संस्कृति, रोचक बातें, तीज त्यौहार, पंडुम, गोंडी हल्बी गीत, कविता सहित सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करने को कहा ताकि उन्हें संकलित किया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के सस्कृति सभ्यता विभिन्न रीति रिवाज, सांस्कृतिक, धरोहर को संकलित किया जाएगा और जिले के लाईब्रेयरी, शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न कार्यालयों एवं पढ़ने के लिए रखा जाएगा ताकि लोग जिले की संस्कृति सभ्यता एवं सांस्कृतिक विरासत को समझ सके। प्रशिक्षण में बंद स्कूलों जिसे पुनः संचालित की जा रही हैै। वहां के 200 शिक्षादूत भी बहुत ही सरलतापूर्वक रोचक ढंग से प्रशिक्षण ले रहे है गणित के विभिन्न सवालों को एबेकस के माध्यम से हल कराया जा रहा है जो काफी रोचक है और शिक्षक रुचि लेकर सीख रहे है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल उपस्थित थे।
पेगड़ापल्ली रोपणी उद्यान में फलबहार नीलामी हेतु आमंत्रित
बीजापुर 04 मई 2023- सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि शासकीय रोपणी उद्यान पेगडापल्ली भोपालपटनम में आम एवं नींबू का फल बहार वर्ष 2023-24 की नीलामी 10 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय रोपणी उद्यान पेगडापल्ली में किया जाएगा। वहीं आम की न्यूनतम बोली 16 हजार रूपए एवं नींबू 3 हजार रूपए रखी गई है। इच्छुक व्यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते हैं। नीलामी की नियम व शर्ते कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
भैरमगढ़ नगर की आवर्धन जलप्रदाय योजना के लिए 15.93 करोड़ रूपए मंजूर
बीजापुर 04 मई 2023- प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बीजापुर जिले के विकासखण्ड भैरमगढ़ नगर की आवर्धन जलप्रदाय योजना के लिए 15 करोड़ 93 लाख 62 हजार रूपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूर्ण होने के पश्चात संधारण एवं सचालन का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भैरमगढ़ का होगा।
इस आशय का आदेश कल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी कर दिया गया है।