दुर्ग, मई 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज जिला चिकित्सालय दुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर्थाे ओपीडी सर्जरी ओपीडी, ईएनटी ओपीडी आई ओपीडी, एवं मेडिसिन ओपीडी में, विशेषज्ञ उपलब्ध मिले। मानसिक ओपीडी एवं स्किन ओपीडी में विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं थी । मानसिक ओपीडी में कलेक्टर द्वारा स्टॉफ से विशेषज्ञ के ओपीडी में आने एवं जाने के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आंकाक्षा गुप्तादानी जब से जिला चिकित्सालय दुर्ग में सेवाये दे रही। तब से प्रतिदिवस 10ः00 से 10ः15 के बीच ओपीडी में उपस्थित होती है एवं 12ः00 से 12ः15 के मध्य ओपीडी से चली जाती है साथ ही सायंकालीन ओपीडी में नहीं आती है। चर्म रोग ओपीडी में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा पाण्डेय उपलब्ध नहीं थी। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा ओपीडी में उपस्थित स्टॉफ से उनके आने एवं जाने का समय पूछने पर उनके द्वारा बताया गया है कि चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में जब से अपनी सेवायें दे रही है। तब से प्रतिदिवस ओपीडी में 09.40 बजे के बाद उपस्थित होती है तथा दोपहर 12.00 बजे ओपीडी से चली जाती हैं। साथ ही सायंकालीन ओपीडी में नहीं आती है तथा नान ईडीएल दवाईयों को मरीजों की पर्ची में लिखा जाता है जिसे एक निर्धारित दवा दुकान से खरीदने के लिये कहा जाता है। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये है समस्त विशेषज्ञ / चिकित्सा अधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थित दर्ज की जानी है। बायोमेट्रिक मशीन द्वारा जनरेटर रिर्पाेट के आधार पर ही वेतन का भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये है।
संबंधित खबरें
टेंट व्यवसाय बना सहेली महिला स्व सहायता समूह के आय का जरिया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 फरवरी 2022/ टेंट व्यवसाय सहेली महिला स्व सहायता समूह के आय का जरिया बना है। लगन और आत्म विश्वास के साथ शुरू किया गया हर व्यवसाय फायदा ही पहुंचाता है। मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत साल्हेकोटा की सहेली महिला स्व सहायता समूह ने लगभग चार माह पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका […]
*जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 5.64 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 दिसंबर 2022/ जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 5 लाख 64 हजार 498 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। धान उपार्जन के लिए 19 केंद्र बनाए गए है। जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक धान उपार्जन केंद्र धनौली में 55 हजार 721.20 क्विंटल, लालपुर […]