गौरेला पेंड्रा मरवाही, अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के. चन्द्रा आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के सभाकक्ष में अयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रीष्म अवकाश में अभियान चलाकर सेवा-पुस्तिका के अद्यतनीकरण कराने, लंबित पेंशन प्रकरणों का निपटान करने, न्यायालयीन प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करने, विभागीय पदोन्नति के संबंध में त्रुटिरहित जानकारी तेयार कराने, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने, छात्रवृत्ति हेतु आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग का कार्य त्वरित रूप से पूर्ण कराने, आरटीई अंतर्गत शालाओं में नियमानुसार प्रवेश हेतु प्रक्रिया अपनाने, स्वामी आत्मानंद विद्यालय योजना में त्रुटिरहित एवं नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया संपंन्न कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीएम श्री स्कूल हेतु कार्ययोजना तैयार कराने, शिक्षा सत्र 2023-24 में पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण सत्रारंभ में ही सुनिश्चित कराने, शत्-प्रतिशत शालाओं में किचन गार्डन विकसित किये जाने, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण यूनिट द्वारा 31 दिसम्बर 2023 के पूर्व प्रस्तावित अंकेक्षण के संबंध में आवश्यक तैयारी रखने एवं 30 अप्रैल 2023 की स्थिति में शाला में उपलब्ध खाद्यान्न का 1 से 5 मई 2023 तक भौतिक सत्यापन कराया जाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ, डीडीओ प्राचार्यो को ग्रीष्म-अवकाश में 15 मई 2023 तक अभियान चलाकर अधीनस्थ कर्मचारियों कीे सेवा-पुस्तिका अद्यतन कर तत्संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिये गये प्रारूप में रिकार्ड संधारित करने हेतु निर्देशित करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सेवा-पुस्तिका को कोष एवं लेखा से प्रमाणित कराये जाने के निर्देश भी दिए गए जिससे कि समय पर पीपीए जारी किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत 186 स्कूलों हेतु स्वीकृति प्राप्त निर्माण-कार्यों हेतु प्रथम किस्त की राशि जिन स्कूलों को जारी की गई है वहां निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करावे और इस योजना की मााॅनिटरिंग संकुल प्राचार्यों द्वारा करते हुए 30 मई 2023 तक उक्त निर्माण-कार्य पूर्ण करा लिये जावें। छात्रवृत्ति हेतु आधार-प्रमाणीकरण का कार्य में अधिक गति लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जावें और आवश्यकतानुसार बैंकों से पत्राचार, व्यक्तिगत संपर्क किया जावे। इस अवसर पर आरटीई में बच्चों के शाला प्रवेश प्रक्रिया, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बच्चों के प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों, पीएम श्री स्कूल हेतु की जा रही तैयारियों आदि की भी समीक्षा की गई । बैठक में डीएमसी सुश्री अनुपमा राजवाड़े, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ संजीव शुक्ला, श्री आर.एन. चन्द्रा, श्री दिलीप पटेल, जिले के सभी प्राचार्य, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री लखन लाल जाटवर एवं नोडल अधिकारीश्री मुकेश कोरी उपस्थित थे ।
संबंधित खबरें
कलेक्टर जनदर्शन में किया आवेदन अभय की परीक्षा फीस हुई आधी
रायपुर, 04 जुलाई 2025/sns/- रायपुर के शासकीय छात्रावास में रहने वाले श्री अभय प्रताप सिंह जांगड़े आज भविष्य के प्रति नई उम्मीदों से भरे हुए हैं। निजी नर्सिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे अभय को जब यह खबर मिली कि उनकी परीक्षा फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, तो […]
Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated Collector’s office
Raipur 03 September 2022/Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel on Saturday inaugurated the district collector’s office in Sarangarh-Bilaigarh district. The two-storey building comprises 18 rooms where sitting arrangements have been made for the smooth conduct of the official work of 36 branches. This includes 2 courtrooms, district collector’s office, and an auditorium on the ground floor. […]
दिग्विजय स्टेडियम में 6 करोड़ रूपए की लागत से होगा मरम्मत एवं निर्माण कार्य
राजनांदगांव, 4 जुलाई 2025/sns/- दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य 6 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिग्विजय स्टेडियम के संचालन, व्यवस्था एवं रख-रखाव के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र […]