जगदलपुर, 11 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान प्रशासन द्वारा जगदलपुर शहर में पार्किंग व्यवस्था इस तरह की गई है। लालबाग मैदान और वीर सावरकर भवन ग्राउण्ड़ मैदान को व्ही.आई.पी. पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल लालबाग मैदान के समीप कुम्हड़ाकोट में पार्किंग क्रमांक-01 निर्धारित किया गया है। वहीं पार्किंग क्रमांक-02 गणपति रिर्साट के सामने बस्तर की ओर से आने वाली गाड़ीयों जिसमें बकावण्ड़, बस्तर, कोडागांव, नारायणपुर, कांकेर के लिए नियत किया गया है। इसी प्रकार पार्किंग क्रमांक-03 आनंद ढाबा के पास में बकावण्ड, कांकेर, कोडांगांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, तोकापाल, दरभा, बास्तानार के लिए निर्धारित किया गया है। पार्किंग क्रमांक-04 लाल चर्च के पास में जगदलपुर और लोहण्डीगुडा से आने वाली गाडियों के लिए, पार्किंग क्रमांक-05 आर.टी.ओ.ऑफिस के पास में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, तोकापाल, दरभा और बास्तानार से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर अमल,दिल्ली से आई रोड डॉक्टर कर रही गड्ढों की मलहम-पट्टी
: रात 10 बजे के बाद शुरू होता है काम छोटे बड़े करीब 2 हजार वर्गफीट गड्ढों की अब तक हुई मरम्मत मशीन के अलावा मजदूरों से भी कराई जा रही सड़कों की मरम्मत
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022
राजनांदगां मार्च 2022। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में निर्वाचन लडऩे वाले 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के श्री कोमल जंघेल को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के श्री नरेन्द्र सोनी को वर्ग में हल […]