छत्तीसगढ़

पेंड्रा बाईपास रोड के संबंध में कलेक्टर ने मौका मुआयना कर जानकारी ली

गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिले की बहुप्रतीक्षित पेंड्रा बाईपास रोड के संबंध में मौका मुआयना कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। शहर के मध्य यातायात का दबाव कम करने तथा सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए पेंड्रा बाईपास रोड का निर्माण अति आवश्यक है। इस कार्य को प्राथमिकता से कराने के लिए कलेक्टर  श्रीमती महोबिया ने सेमरा तिराहा, अमरपुर, बरेजहापारा एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पेंड्रा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
पेंड्रा बाईपास रोड के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री एन के साहू ने बताया कि पेंड्रा बाईपास रोड के लिए सेमरा तिराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए दोबटिया अमरपुर तक शहर के बाहर-बाहर 13 किलोमीटर सड़क का पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसकी लागत भू अर्जन मिलाकर 101 करोड़ 38 लाख रुपए है। इसमें 7 गांवो-अमरपुर, भदौरा, सेमरा, पेंड्रा, बंधी, अडभार एवं कूड़कई की 39.96 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित किया गया है। बाईपास सड़क के लिए प्रथम चरण में 54 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *